Jhansi MLC Chunav: देखते रह गए भाजपाई, सपा से पूर्व एमएलसी रहीं रमा निरंजन को BJP ने दिया टिकट
इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
योगी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में तमाम अतिथियों को आमंत्रण भेजा जा चुका है। इनमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हैं और उनके कार्यक्रम में शामिल होने की भी चर्चा है। जिन मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है, उनमें गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई और असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा शामिल हैं।
इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं। इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी आदि भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
कई केंद्रीय मंत्री भी बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा
योगी के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा कई केंद्रीय मंत्री भी बनेंगे। इस कार्यक्रम में लखनऊ से सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी भी होगी। वहीं, यूपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी इस चुनाव में विशेष रूप से मौजूदगी होगी। पार्टी की ओर से तमाम चेहरों के आगमन और उनके स्वागत की विशेष तैयारी की गई है।
आरएसएस के पदाधिकारी भी होंगे शामिल
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में आरएसएस के पदाधिकारियों के भी शामिल होने की चर्चा है। दरअसल, यूपी चुनाव का रिजल्ट जारी होने के बाद आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई थी। सरसंघचालक गोरखपुर मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की थी। इस दौरान योगी के साथ उनकी 40 मिनट तक बैठक चली थी। योगी को संघ का करीबी माना जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि संघ के पदाधिकारी योगी के शपथ ग्रहण में पहुंचकर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने का संदेश दे सकते हैं।
फाइल फोटो