Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
आई एम अ बिग बीफ गाय- रणबीर के इसी बयान पर हो रहा विरोध, हिंदू संगठनों को फिल्म ब्रह्मास्त्र में शिवा की भूमिका पर ऐतराज – protest against ranbir kapoor continues in ujjain over his beef statement, hindu organisation angry over his role of shiva in bramhastra


उज्जैनः फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में व्यस्त एक्टर रणबीर कपूर का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को उज्जैन में हिंदू संगठनों ने उनका पुतला फूंका। एक दिन पहले ही रणबीर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इससे पहले ही मंदिर परिसर में जमा हो गए। विरोध को देखते हुए रणबीर और आलिया दर्शन किए बिना ही लौट गए।

11 साल पहले के बयान का विरोध
रणबीर कपूर का विरोध उनके एक बयान को लेकर हो रहा है जिसमें उन्होंने खुद को बीफ का समर्थक बताया था। साल 2011 में एक फूडी शो में रणबीर ने कथित तौर पर कहा था कि “आई एम अ बिग बीफ गाय।” हिंदूवादी संगठन इसी का विरोध कर रहे हैं।

फिल्म में शिवा के किरदार पर आक्रोश
ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणवीर कपूर शिवा का किरदार निभा रहे हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि बीफ खाने को तवज्जो देने वाला शख्स शिवा का किरदार कैसे निभा सकता है। इसके चलते रणबीर को सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

मंगलवार को मंदिर परिसर में हंगामा
पिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ मंगलवार शाम को उज्जैन आए थे। आने से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी थी। इसका पता चलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मंदिर परिसर में जमा हो गए। पुलिस ने बलप्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया। बुधवार को विश्व हिंदू महासभा के कार्यकर्ता शहीद पार्क पर जमा हुए और रणबीर कपूर का पुतला दहन किया।



Source link

By admin