Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
अग्निवीर योजना का समर्थन करेंगी आम आदमी पार्टी, पंजाब को लेकर दी जानकारी


नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अग्निपथ योजना का ‘पूरा समर्थन’ करेगी। पंजाब सरकार द्वारा भर्ती का समर्थन नहीं करने की खबरों के बीच केजरीवाल ने यह स्पष्टीकरण दिया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अग्निपथ योजना की आलोचना की थी। पार्टी ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि वह सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को सिर्फ चार साल नहीं बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का मौका दें।

केंद्र से मतभेद थे लेकिन अब पूरा समर्थन
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अग्निपथ योजना पर केंद्र के साथ हमारे मतभेद थे, लेकिन चूंकि केंद्र ने इसे लागू किया है, इसलिए हम योजना का पूरा समर्थन करेंगे। हम योजना और सेना के साथ पूरा सहयोग करेंगे।’ बाद में, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि अग्निपथ योजना पर ‘‘पूर्ण समर्थन’’ के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Agnipath Scheme : अग्निपथ योजना पर बवाल काटने वालों को जवाब, एयरफोर्स में अग्निवीर की भर्ती में रेकॉर्ड आवेदन
भर्ती अभियान में सहयोग करेंगे डीसी
इस घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री मान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी उपायुक्तों को भर्ती अभियान के लिए सैन्य अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे कि राज्य से अधिकतम उम्मीदवारों का चयन हो सके।

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना को मिले 7.5 लाख आवेदन, अब पंजीकरण बंद
14 जून को घोषित हुई थी योजना, हुआ था विरोध
‘अग्निपथ’ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है। योजना की घोषणा के बाद बिहार समेत कई राज्यों में युवाओं ने इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। हिंसक प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं।



Source link

By admin