Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
the voice of the country is being suppressed through the totalitarian system says rahul gandhi : पिता राजीव को याद कर बोले राहुल गांधी, वह लोगों की सुनते थे, आज ‘तानाशाही व्यवस्था’ के जरिए देश की आवाज को दबाया जा रहा


नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि मौजूदा समय में ‘तानाशाही व्यवस्था’ के जरिए देश की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने, अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन पर भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी को लेकर जारी वीडियो में यह टिप्पणी की।

कांग्रेस नेता ने इस वीडियो में कहा, ‘मुझे याद है कि अपने पिता के साथ यात्रा के दौरान मैं यह पाता था कि ये दौरे सिर्फ लोगों के साथ जुड़ने के लिए नहीं होते थे, बल्कि ये लोगों की जरूरतों को समझने की कोशिश थी और लोग जो कहना चाहते थे, उसे वह सुनते थे।’

क्या हुआ था हादसे वाले दिन जब संजय गांधी प्लेन में हुए थे सवार? राहुल गांधी ने बताया कहां हुई चूक
जनता से मिलते हुए राजीव गांधी की एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘वह लोगों की भीड़ में पहुंच कर उनकी बात सुनते थे और कहते थे कि उनकी बात का समाधान इस माध्यम से निकाला जा सकता है।’

राहुल गांधी के मुताबिक, ‘यह सफर था जिसमें वह लोगों को सुनने के लिए जाते थे और उन माध्यमों को देखते थे जिनसे राष्ट्र की आवाज को हकीकत में तब्दील किया जा सकता था।’

राजीव के मना करने पर भी संजय गांधी ने पिट्स प्लेन उड़ाया, सोनिया के मन में भी डर था… राहुल गांधी की यादों में वो दर्दनाक हादसा
उन्होंने दावा किया, ‘निश्चित तौर पर आज भी वह आवाज तेज है, लेकिन उसे बोलने नहीं दिया जा रहा है। इस आवाज को मीडिया और अधिनायकवादी व्यवस्था के जरिए कुचला जा रहा है। यह कोई अकेले व्यक्ति की आवाज नहीं है। जब लाखों लोग एक साथ बोलते हैं तो उसमें ताकत होती है।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘आज की राजनीति की त्रासदी यह है कि मीडिया, वॉट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक की दुनिया में बुनियादी तौर पर आवाज को दबाया जा रहा है।’

rahul-gandhi



Source link

By admin