Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
sonia gandhi news: प्रशांत किशोर पर कांग्रेस का मंथन! पार्टी में शामिल करने को लेकर सोनिया गांधी ले सकती हैं फैसला – sonia gandhi will take the decision to include prashant kishor in congress


नयी दिल्ली
प्रशांत किशोर कई बार राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं। जब भी वह इन दोनों नेताओं से मिले हैं, तब उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगती हैं, लेकिन अब इससे धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने पर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी और उन्होंने इस मुद्दे पर कई वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा भी की है। सूत्रों ने कहा कि इनमें से कुछ नेताओं ने पार्टी में उनके शामिल होने पर आपत्ति जतायी है, जबकि अन्य ने इसका समर्थन किया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह पार्टी के लिए लाभकारी होंगे।

सूत्रों ने कहा कि पिछले साल गांधी को पत्र लिखकर संगठन में बदलाव की मांग करने वाले पार्टी के 23 नेताओं के समूह ने भी किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर आपत्ति जताई है। इन नेताओं के बीच इस मामले पर एक बैठक में चर्चा हुई थी। किशोर के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका संभालने की चर्चा के बीच उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि, मामला लंबित है, क्योंकि कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

पवार-किशोर की मुलाकात के बाद NCP नेता नवाब मलिक ने कहा- बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन बड़ी जरूरत
किशोर ने शुरुआत में 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ काम किया था। उसके बाद जद (यू) में शामिल हो गए थे और पार्टी के उपाध्यक्ष थे। किशोर ने उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के साथ काम किया था। उन्होंने पंजाब में पार्टी की सहायता भी की और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सलाहकार थे।



Source link

By admin