Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Shivsena Praise Nitish Kumar: ‘आदर्श नेता हैं नीतीश कुमार, उनकी आत्मा विपक्ष के साथ…’ पेगासस मुद्दे की जांच को लेकर शिवसेना ने बांधे बिहार CM की तारीफों के पुल – nitish kumar is ideal leader his soul is with opposition says sanjay raut of shivsena on pegasus issue


मुंबई
पेगासस जासूसी कांड को लेकर राजनीतिक गोलबंदी तेज हो गई है। बीजेपी के सहयोगी बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तरफ से इस मामले में जांच की मांग किए जाने पर शिवसेना की प्रतिक्रिया आई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने नीतीश को आदर्श नेता करार देते हुए कहा है कि उनकी आत्मा विपक्ष के ही साथ है।

राउत ने कहा, ‘मैं नीतीश कुमार का धन्यवाद करता हूं। वह हमेशा से ही आदर्श नेता रहे हैं। आज भले ही वह सरकार के साथ हैं लेकिन उनकी आत्मा हम लोगों के ही साथ है। यह मुझे पता है। अगर वह पेगासस मामले की जांच की बात करते हैं तो वह वही कह रहे हैं, जो विपक्ष की मांग है। मोदी जी को कम से कम इस पर सुनना चाहिए।’

पेगासस मामले पर विपक्ष को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ मिला है। नीतीश ने कहा कि निश्चित रूप से इस पर मेरी समझ से जांच कर लेनी चाहिए, ताकि जो भी सच्‍चाई हो, सामने आ जाए और कभी भी कोई किसी को डिस्‍टर्ब करने के लिए, परेशान करने के लिए, इस तरह का काम करता है तो नहीं होना चाहिए।

Pegasus Phone Hacking Controversy: शिवसेना सांसद संजय राउत ने की मांग, मोदी और शाह सामने आकर दें सफाई

इससे पहले 19 जुलाई को पेगासस मामले पर सीएम नीतीश ने कहा था कि नई टेक्नॉलोजी का कुछ लोग दुरुपयोग भी करते है। उन्होंने कहा था कि कहा कि ‘हम तो शुरू से कह रहे हैं कि जो नई तकनीक आ गई है वह परेशानी खड़ी करेगी। इसपर विचार करना चाहिए। नई तकनीक से लाभ भी मिलता है लेकिन कुछ लोग उसका दुरुपयोग भी करते हैं।’

नीतीश और राउत (फाइल फोटो)

नीतीश और राउत (फाइल फोटो)



Source link

By admin