Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
record vaccination on pm modi birthday: rahul gandhi on pm modi latest news today : आशा है और दिनों में भी टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर बोले राहुल गांधी


नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक टीके लगाये जाने प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण की इसी गति की जरूरत है। उन्होंने कहा उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रोजाना टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना टीकों की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी। हमारे देश को इसी गति की जरूरत है।’’

पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड
देश में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया। को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक शुक्रवार मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे।
‘वैक्‍सीन ढाई करोड़ लोगों को लगी, बुखार एक पार्टी को आया’, डॉक्‍टर से सवाल पूछ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर मारा ताना

पीएम का कांग्रेस पर परोक्ष रूप से तंज
इससे पहले शनिवार को गोवा के हेल्‍थ वर्कर्स से बात करते हुए मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर चुटकी ली। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद एक डॉक्‍टर से पूछा कि ‘कल वैक्‍सीन ढाई करोड़ लोगों को लगी तो एक पार्टी को बुखार क्‍यों आया है?’ डॉक्‍टर साहब भी प्रधानमंत्री की बात सुनकर हंस दिए। पीएम मोदी ने तंज से पहले भूमिका बनाते हुए कहा, ‘हमने सुना है कि जब वैक्‍सीनेशन होता है तो जो वैक्‍सीन लेना है, 100 में से एकाध व्‍यक्ति को जरा रिएक्‍शन आता है, बुखार आता है… और ये भी कहते हैं कि बहुत ज्‍यादा बुखार चल जाए तो मानसिक संतुलन भी चला जाता है।’

rahul 4



Source link

By admin