Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ‘हिंदू बनाम हिंदुत्व’ का विमर्श खड़ा करने की कोशिश में हैं। इसके लिए वह लगातार दोनों के बीच फर्क समझाने की कोशिश कर रहे हैं। अब उन्होंने दोनों के बीच ‘डीएनए वाला फर्क’ बताया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के ‘हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक है’ वाले बयान पर राहुल गांधी ने कहा है कि हिंदू मानते हैं कि हर आदमी का डीएनए अलग और अनन्य यानी अद्वितीय होता है।

संघ प्रमुख के डीएनए वाले बयान पर पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग हिंदुत्व में यकीन रखते हैं उनका मानना है कि सभी भारतीयों का डीएनए एक समान है लेकिन हिंदू मानते हैं कि हर आदमी का डीएनए अलग और अनन्य होता है। कांग्रेस नेता की टिप्पणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए 40,000 साल से एक समान है।

UP Assembly Election: राहुल गांधी क्या खुद को पीएम मोदी से ज्यादा हिंदू साबित करने की कोशिश कर रहे?
हिंदू और हिंदुत्व का ‘फर्क’ समझाने में लगे हैं राहुल

दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों हिंदू और हिंदुत्व का फर्क समझाने में लगे हुए हैं। वह खुद को ‘सच्चा हिंदू’ बताते हुए संघ और बीजेपीवालों को हिंदू नहीं बल्कि हिंदुत्ववादी बताया है जो ‘नफरत’ फैलाते हैं। लिंचिंग करते हैं। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्नान पर भी राहुल ने कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था, ‘हिंदुत्ववादी अकेले गंगा स्नान करते हैं, लेकिन एक हिंदू करोड़ों लोगों के साथ स्नान करेगा।’

राहुल आज हिंदू और हिंदुत्‍व का फर्क समझा रहे हैं… 14 साल पहले मोदी ने क्या कहा था?
‘हिंदुत्व लिंचिंग सिखाता है’
राहुल गांधी ने नवंबर में वर्धा में हुए 4 दिवसीय ‘एआईसीसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ में सबसे पहले ‘हिंदू बनाम हिंदुत्व’ का मुद्दा उछाला था। तब कांग्रेस नेता ने कहा था कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म दो अलग-अलग अवधारणाएं हैं। उन्होंने कहा था, ‘क्या हिंदू धर्म सिख या मुसलमान को पीटने के बारे में है। हिंदुत्व, निश्चित रूप से है। यह किस किताब में लिखा है? मैने इसे नहीं देखा है। मैंने उपनिषद पढ़े हैं। मैंने इसे नहीं पढ़ा है।’ राहुल गांधी ने पूछा, ‘हम कहते हैं कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म में अंतर है। यह एक सरल तर्क है – अगर आप हिंदू हैं तो आपको हिंदुत्व की आवश्यकता क्यों है? आपको इस नए नाम की आवश्यकता क्यों है ?’

rahul gandhi (1)



Source link

By admin