Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
PM Modi Mocks Congress Over Record Covid-19 Vaccinations – ‘वैक्‍सीन ढाई करोड़ लोगों को लगी, बुखार एक पार्टी को आया’, डॉक्‍टर से सवाल पूछ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर मारा ताना


हाइलाइट्स

  • शुक्रवार को पीएम मोदी का जन्‍मदिन था, टीके की 2.5 करोड़ से ज्‍यादा डोज लगीं
  • आज गोवा के हेल्‍थ वर्कर्स और वैक्‍सीन लेने वालों से बात कर रहे थे पीएम मोदी
  • एक डॉक्‍टर से पूछा- सबको वैक्‍सीन लगी तो रिएक्‍शन एक पार्टी को क्‍या हुआ
  • कांग्रेस ने वैक्‍सीनेशन पर कहा था- रोज इतने टीके क्‍यों नहीं लगाए जाते हैं?

नई दिल्‍ली
भारत ने कोरोना वायरस टीकाकरण में नया रेकॉर्ड स्‍थापित किया है। शुक्रवार को ढाई करोड़ से ज्‍यादा लोगों को वैक्‍सीन की डोज दी गई। केंद्र सरकार ने जहां इस उपलब्धि का जमकर प्रचार किया तो कांग्रेस के नेताओं ने तंज कसे। जवाब अगले दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। गोवा के हेल्‍थ वर्कर्स से बात करते हुए मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर चुटकी ली। मोदी ने वहां मौजूद एक डॉक्‍टर से पूछा कि ‘कल वैक्‍सीन ढाई करोड़ लोगों को लगी तो एक पार्टी को बुखार क्‍यों आया है?’ डॉक्‍टर साहब भी प्रधानमंत्री की बात सुनकर हंस दिए।

मोदी ने तंज से पहले भूमिका बनाते हुए कहा, ‘हमने सुना है कि जब वैक्‍सीनेशन होता है तो जो वैक्‍सीन लेना है, 100 में से एकाध व्‍यक्ति को जरा रिएक्‍शन आता है, बुखार आता है… और ये भी कहते हैं कि बहुत ज्‍यादा बुखार चल जाए तो मानसिक संतुलन भी चला जाता है।’

मोदी ने डॉक्‍टर से क्‍या पूछा?

ये मैं पहली बार देख रहा हूं कि ढाई करोड़ से ज्‍यादा लोगों को वैक्‍सीन लगा और कल रात को 12 बजे के बाद एक पॉलिटिकल पार्टी को रिएक्‍शन आया। उनका बुखार चढ़ गया। इसका कोई लॉजिक हो सकता है क्‍या?

पीएम मोदी

पीएम के सवाल का डॉक्‍टर ने क्‍या दिया जवाब?
प्रधानमंत्री के सवाल पर डॉक्‍टर नितिन हंस पड़े। उन्‍होंने कहा, ‘जब हमने लोगों को वैक्‍सीन दिया तो हमने पहले ही बता दिया कि यह कौन सा वैक्‍सीन है। हमने बताया कि वैक्‍सीन लेने के बाद आपको शायद बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द की परेशानी महसूस हो सकती है।’ उन्‍होंने कोविड से जुड़ी अन्‍य सावधानियां भी गिनाईं मगर राजनीतिक तंज पर कुछ नहीं कहा।

कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ें

कांग्रेस बोली- रोज इतने ही लोगों को मिले वैक्‍सीन
कांग्रेस समेत अधिकतर विपक्षी दलों ने कहा कि देश के पास रोजाना के लक्ष्य से आगे निकलने की क्षमता है, लेकिन इसके लिए सरकार को ‘इवेंट मैनेजमेंट’ वाली शैली छोड़नी होगी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि ‘2.1 करोड़ डोज वाले कई दिनों की राह देख रहा हूं। देश को इसी रफ्तार की जरूरत है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘अपनी पीठ थपथपाते हुए प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि केंद सरकार ने पहले टीकों का ऑर्डर क्यों नहीं दिया और उसने महीनों तक एक त्रुटिपूर्ण खरीद नीति का अनुसरण क्यों किया? बहुत सारी जिंदगियां बचाई जा सकती थीं।’

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को टीकाकरण के हमारे प्रदर्शन की तुलना करने के लिए एक मापदंड रखना चाहिए। अगर कोई एक पैमाना है तो भाजपा को चीन से तुलना करनी चाहिए। चीन में टीकाकरण की संख्या हमारे मुकाबले पांच गुना अधिक है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोविड की शुरुआत से ही भाजपा ने खुद का ढींढोरा पीटा और फिर उसके दावों को ही झटका लगा।’

Modi-Doctor-Vaccination

गोवा के हेल्‍थ वर्कर्स से बात कर रहे थे पीएम मोदी।



Source link

By admin