Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • अगले साल से देश में शुरू हो सकता है दो और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम
  • बजट में दिल्ली-वाराणसी और मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का हो सकता है ऐलान
  • दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की डीपीआर रेलवे को पिछले महीने ही मिल गई थी
  • दिल्ली और बनारस के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर डेढ़ लाख करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान

नई दिल्ली
मोदी सरकार अपने महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का विस्तार करने के मूड में है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित पहले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम भले ही धीमी रफ्तार से चल रहा हो लेकिन सरकार दो और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को जल्द ही मंजूरी दे सकती है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। देश की राजधानी दिल्ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच भी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान अगले बजट में हो सकता है।

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी न्यूज रिपोर्ट में सरकार की योजना से वाकिफ दो अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अगले साल से दो और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है। अधिकारियों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया है कि 2022-23 के बजट में नई दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा मुंबई से नागपुर के बीच भी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का ऐलान किया जा सकता है।

Bullet Train News: बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट में आई तेजी, टनल के टेंडर के बाद अब गर्डर की कास्टिंग शुरू
रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए रेलवे को डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) मिल चुकी है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) नवंबर में ही इससे जुड़ी DPR रेलवे को सौंप चुकी है। न्यूज रिपोर्ट में NHSRCL के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि मुंबई-नागपुर कॉरिडोर की CDR अंतिम चरण में है और अगले वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में ये रेलवे को सौंपी जा सकती है।

शुरुआती अनुमानों के मुताबिक दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं मुंबई-नागपुर कॉरिडोर पर इससे थोड़ी कम लागत आएगी।

Electric Hypercar Battista: आनंद महिंद्रा की कंपनी करोड़ों की इलेक्ट्रिक हाइपरकार बनाने को पूरी तरह तैयार, बुलेट ट्रेन से भी तेज होगी रफ्तार!
NHSRCL के प्रवक्ता की माने तो दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-नागपुर के अलावा 5 और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स को लेकर DPR पर काम चल रहा है। यानी सब कुछ ठीक रहा तो अगले एक-दो साल में कम से कम 8 बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर काम शुरू हो सकता है।

bullet train

प्रतीकात्मक तस्वीर



Source link

By admin