Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
narendra modi birthday: A 20-day mega event “Seva and Samarpan Abhiyan” will begin from Prime Minister Narendra Modi’s 71st birthday on September 17 to mark his “20 years in public service”, the ruling BJP has said: 5 करोड़ पोस्‍टकार्ड, 20 दिन मेगा ईवेंट… पीएम का 71वां बर्थडे गाजे-बाजे से मनाएगी BJP, जानें पूरी डिटेल्‍स


नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्‍मदिन मनाने की भाजपा ने जोरदार तैयारी की है। इसे सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर मनाया जाएगा। यह 20 दिन का मेगा ईवेंट 17 सितंबर को पीएम की सालगिरह से शुरू होगा। प्रधानमंत्री की 20 साल की सार्वजनिक सेवा के उपलक्ष्‍य में इसे पूरे उत्‍साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। सत्‍तारूढ़ भाजपा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

20 दिवसीय समारोह के हिस्से के रूप में पार्टी ने कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इस दौरान बड़े पैमाने पर स्वच्छता और ब्‍लड डोनेशन कैंपेन के साथ कई अन्‍य कार्यक्रम आयोजित करने का प्‍लान है। भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने इसके लिए सभी राज्य इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि देशभर के भाजपा बूथों से प्रधानमंत्री को उनके प्रयासों के लिए बधाई देने को पांच करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। वजह यह है कि पार्टी के सदस्य खुद को सार्वजनिक सेवा के लिए प्रतिबद्ध मानते हैं।

उत्तर प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता 71 स्थलों पर गंगा नदी को साफ करने के लिए अभियान चलाएंगे। अगले साल राज्‍य में चुनाव होने हैं। कैंपेन के हिस्‍से के तौर पर देशभर में होर्डिंग्‍स लगाई जाएंगी। इसमें पीएम मोदी को गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न और वैक्‍सीनेशन के लिए धन्यवाद दिया जाएगा।

सोनिया, राहुल, चिदंबरम… पीएम मोदी को सुब्रमण्‍यम की ‘बेबाक चिट्ठी’, करप्‍शन के हाई प्रोफाइल मामलों में देरी बिगाड़ रही BJP की छवि

पार्टी सदस्यों को ऐसी विशेष प्रदर्शनियों का आयोजन करने को कहा गया है जिनमें प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी झलकियां दिखाई जा सकें। वर्चुअल ईवेंट्स नमो ऐप पर भी चलाए जा सकते हैं। पार्टी के बयान में कहा गया, ‘सभी जन प्रतिनिधि राशन वितरण केंद्रों पर जाएंगे और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए वीडियो क्लिप बनाएंगे।’ यूथ विंग रक्तदान शिविर भी लगाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और उनकी उपलब्धियों से जुड़े ईवेंट्स में हिस्‍सा लेने के लिए जानी-मानी हस्तियों और बुद्धिजीवियों को बुलाया जाएगा। लोगों तक संदेश पहुंचे, इसके लिए अलग-अलग भाषाओं में दिग्‍गज शख्सियतों के लेख प्रकाशित किए जाएंगे।

PM नरेंद्र मोदी ने अबु धाबी के क्राउन प्रिंस से फोन पर की बात, ‘दुनिया में आतंकवाद और चरमपंथ के लिए कोई जगह नहीं’
पार्टी के सदस्यों को बताया गया है कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं, ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत खाद्य सामग्री बांटी जाएगी। इसमें महिला नेता अहम भूमिका निभाएंगी। सभी प्रतिनिधि जागरूकता फैलाने और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के मकसद से वैक्सीन केंद्रों में जाएंगे।

2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। खादी और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए एक सार्वजनिक संदेश भेजा जाएगा। जो बच्चे कोविड के कारण अनाथ हो गए हैं, उनका पंजीकरण भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाएगा ताकि उन्हें पीएम-केयर्स से लाभान्वित किया जा सके। प्रधानमंत्री को मिलने वाले सभी उपहारों की नीलामी सरकारी वेबसाइट pmmemontos.gov.in पर की जाएगी।

modi



Source link

By admin