Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नयी दिल्ली
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि विपक्ष ने टीके को लेकर आम लोगों में झिझक पैदा करने के लिए गलत विमर्श का सहारा लिया। उन्होंने सेंट्रल विस्टा परियोजना की आलोचना को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि तथ्यों पर गौर किए बिना ही आरोप लगाए जा रहे

असली दुश्मन वायरस है- हरदीप सिंह पुरी
पुरी ने ‘मोदी स्टोल माई मास्क’ नामक पुस्तक के विमोचन पर बोलते हुए कहा कि यह महामारी के दौरान फैलाए गए “गलत विमर्श’’ के उदाहरणों को रेखांकित करता है। पुरी ने कहा, ‘असली दुश्मन वायरस है, न कि आपके राजनीतिक विरोधी। लेकिन विपक्ष ने गलत विमर्श का सहारा लिया (और) टीके को लेकर हिचकिचाहट पैदा करने में सफल रहा तथा सरकार को इसका सामना करना पड़ा।’

सेंट्रल विस्टा पर विपक्ष को जवाब
उन्होंने कहा कि लेकिन अब कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण रिकॉर्ड गति से हो रहा है और अगले कुछ महीनों में यह संख्या खासी अधिक हो जाएगी। पुरी ने सेंट्रल विस्टा परियोजना की आलोचना पर कहा कि विपक्ष में से किसी ने भी अपना दिमाग नहीं लगाया कि सरकार के मौजूदा स्थान की वास्तुकला को अंग्रेजों ने अपने लिए विकसित किया था न कि स्वतंत्र भारत के लिए। यह पुस्तक अमित बगरिया और सावियो रॉड्रिक्स ने लिखी है।



Source link

By admin