Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Latest Hindi News: घर पर तोड़फोड़ को लेकर बीजेपी पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- कट्टरपंथ के लिए भाजपा जिम्मेदार – bjp is to be held responsible for radicalization of people said aimim chief asaduddin owaiasi


नई दिल्ली
एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। ओवैसी ने इसको लेकर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि लोगों के कट्टरपंथ के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

हिरासत में 5 लोग
ओवैसी ने कहा कि अगर किसी सांसद के घर पर इस तरह हमला होता है, तो इससे क्या संदेश जाता है?….मैं शिवपाल यादव से मिलने आया था, वह यूपी के इतने बड़े नेता हैं। राजधानी दिल्ली के 24- अशोका रोड स्थित एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बंगले पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। वहां पर कुछ लोगों ने उनके नेमप्लेट-ट्यूबलाइट को क्षति पहुंचाई है। नई दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक मामले में 5 लोगों हिरासत में लिया गया है।

अक्सर बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं ओवैसी
आज शाम करीब 4 बजे हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के घर पर धरना प्रदर्शन कर कुछ तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता ओवैसी द्वारा दिए जा रहे हिंदू विरोधी बयानों से नाराज थे। सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार हिंदू विरोधी बयान देते सुर्खियों में रहते हैं। हिंदू सेना ने कहा कि हिंदू विरोधी बयान के मामले में ओवैसी पर उत्तर प्रदेश एक मामला भी दर्ज किया गया था और कुछ वर्ष पूर्व उनके भाई हिंदू विरोधी बयानों के कारण गिरफ्तार भी हुए थे।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बंगले पर तोड़फोड़, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं पर आरोप
उन्होंने कहा कि ओवैसी बंधु मुसलमानों को रिझाने के लिए हमेशा हिंदुओं को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं। हिंदू सेना ने कहा कि ओवैसी से आग्रह करती है आप अपनी सभाओं में ऐसे भड़काऊ हिंदू विरोधी बयान न दे जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो या हिंदुओं के हृदय में चोट पहुंचे। ताकि भविष्य में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं आपके खिलाफ धरना प्रदर्शन न करें।



Source link

By admin