Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
karan singh sansad tv news: PM Modi to launch Sansad TV on September 15 : karan singh present show on sansad tv : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को लॉन्च करेंगे संसद टीवी, धर्म पर कार्यक्रम पेश करेंगे कांग्रेस नेता कर्ण सिंह


हाइलाइट्स

  • लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मिलाकर आ रहा नया चैनल
  • संसद टीवी होगा नाम, कई दिग्गज विशेषज्ञ पेश करेंगे कार्यक्रम
  • पीएम मोदी 15 सितंबर को लॉन्च करेंगे चैनल

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर बनाए गए नए संसद टीवी की 15 सितंबर को शुरुआत करेंगे। शुक्रवार को सूत्रों ने बताया कि इस नए चैनल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री बिबेक देब्रोय, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और वकील हेमंत बत्रा अलग-अलग शो की मेजबानी करेंगे।

एक सूत्र ने कहा, ‘संसद टीवी को जानकारीपरक चैनल के रूप में स्थापित किया जा रहा है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की संस्थाओं से संबंधित विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाली विषयवस्तु प्रस्तुत करेगा।’
BRICS Summit: ब्रिक्‍स समिट में मोदी ने ऐसा क्‍या कहा कि जिनपिंग, पुतिन और दूसरे शीर्ष नेताओं ने निकाल दिए ईयरफोन, लगे मुस्‍कुराने?
जब संसद सत्र की बैठकें हुआ करेंगी तब संसद टीवी के दो चैनलों पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।सूत्रों ने बताया कि इस चैनल को प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में औपचारिक रूप से ‘लांच’ करेंगे।

PM Modi Corona Review : देश में तीसरी लहर का खतरा, प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की ताजा स्थिति, टीकाकरण अभियान की समीक्षा की
कांग्रेस नेता कर्ण सिंह लेकर आएंगे धर्म पर कार्यक्रम
कर्ण सिंह विभिन्न धर्मों के बारे में जबकि बिबेक देब्रोय इतिहास और अमिताभ कांत भारत का बदलाव विषय पर कार्यक्रम संचालित करेंगे। हेमंत बत्रा कानूनी विषयों पर कार्यक्रम का संचालन करेंगे। वित्त मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार संजीव सान्याल अर्थव्यवस्था पर और एंडोक्राइनॉलोजी के जाने माने चिकित्सक अंबरीश मिथायी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर कार्यक्रम संचालित करेंगे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और कपड़ा मंत्रालय के पूर्व सचिव रवि कपूर संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोड़ा इसके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) हैं।

pm-modi-meet



Source link

By admin