Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
divyango ko ghar me lagegi vaccine: vaccination at home for those who have disabilities or are differently challenged, केंद्र सरकार की बड़ी पहल, अब दिव्यांगों को नहीं जाना पड़ेगा वैक्सीनेश सेंटर, घर पर ही लगेगी वैक्सीन


हाइलाइट्स

  • दिव्यांग जनों को वैक्सीन लेने के लिए सेंटरों तक नहीं आना पड़ेगा
  • 18+ आयु वर्ग के 66% लोगों ने कम से कम एक डोज प्राप्त की
  • वैक्सीन की पहली डोज अब तक लगभग 62 करोड़ लोगों को मिल गई

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को और ज्यादा गति देने के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया कि दिव्यांग जनों को वैक्सीन लेने के लिए सेंटरों तक नहीं आना पड़ेगा। इसके लिए एक व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वैक्सीन की डोज उनके घरों में दी जाएगी।

यह बेहद महत्वपूर्ण मील का पत्थर
डॉ वीके पॉल ने कहा कि जो लोग किसी कारण से सेंटर तक आकर वैक्सीन की डोज लेने में असमर्थ है उनके लिए एक प्रावधान किया गया है। उनको मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार घरों में वैक्सीन की डोज लगेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 2/3 वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की एक डोज लग गई है। 18+ आयु वर्ग के 66% लोगों ने कम से कम एक डोज प्राप्त की, लगभग एक चौथाई वयस्क आबादी ने दोनों डोज प्राप्त की है, यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज अब तक लगभग 62 करोड़ लोगों को मिल गई, दूसरी डोज साढ़े 21 करोड़ लोगों को मिली है। 99% स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज और 84% को दूसरी डोज मिली है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में पहली डोज 100% और 80% लोगों को दूसरी डोज़ मिली। उन्होंने बताया कि कोविड सक्रिय मामलों की संख्या घटी है। इस वक्त देश में 3,01,000 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 97.8% है, यह दर लगातार बढ़ रही है। इस वक्त 1 लाख से ज्यादा कोविड सक्रिय मामले केरल में हैं, 40,000 से ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है।

A woman receives a dose of AstraZenecas COVISHIELD vaccine during the COVID-19 vaccination campaign at a medical centre in Mumbai



Source link

By admin