Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
coronavirus vaccination in india: देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 68 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाई गईं : सरकार – government has given more than 68 crore doses of anti-covid 19 vaccine in the country so far


नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की 62.25 लाख खुराक दिए जाने के साथ अब तक 68 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के अनुसार खुराक की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट को देर रात अपडेट किया जाएगा।

आंकड़ों के मुताबिक एक मई को टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 18-44 उम्र समूह में 26,99,02,315 लोगों को पहली खुराक और 3,35,98,191 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि कुल मिलाकर 52,38,12,268 पहली खुराक दी गई है जबकि 15,99,16,790 दूसरी खुराक दी गई है। शनिवार को 62,25,922 खुराकें दी गईं, जिससे अब तक 68 करोड़ (68,37, 29,058) खुराकें दी जा चुकी हैं।



Source link

By admin