Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
children wish on pm modi birthday: pm modi birthday wish children video latest news today : बच्चों ने भी पीएम मोदी को किए बर्थडे विश, देखिये कैसे सोशल मीडिया Koo पर वायरल हो रहा वीडियो


हाइलाइट्स

  • नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर नटखट अंदाज में मिलीं शुभकामनाएं
  • Koo यूजर ने अपने बच्चे का पीएम को विश वाला वीडियो शेयर किया
  • इस वीडियो पर इसी तरह के कई विडियो सोशल मीडिया पर हुए शेयर

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सख्त शख्सियत के रूप में पहचाना जाता है। इसका कारण है उनका निरंतर काम करने व बेबाक बोलने की शैली और क्षमता। लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मोदी को बच्चों से बहुत प्यार है। इसीलिए वे अधिकतर कार्येक्रमों में वे बच्चों से घिरे देखे जाते हैं। उनका ये बच्चों का प्यार उनके काम में भी दिखता है। फिर चाहे शिक्षा अभियान हो या उनके आने वाली परीक्षा या फिर उनको खेलों के प्रति उनका रुझान हो। मोदी हमेशा से ही आगे रहे हैं।

घिर जाते है मोदी बच्चों के प्यार से
एक बार आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोदी ने यह बात खुद कही थी कि उन्हें बच्चों के साथ मस्ती करना बहुत अच्छा लगता है। आमतौर पर कार्यक्रमों में जहां नेता अन्य स्थानीय नेताओं से घिरे हुए ही दिखाई देते हैं, वहीं मोदी अपना काफी समय बच्चों के साथ ही बिताते हैं।


मोदी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर हुआ कुछ नया
एक यूजर ने Koo सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोदी को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए अपने बच्चे का वीडियो शेयर किया | कुछ देर में वही वीडियो Koo से Twitter पर एक यूजर ने शेयर कर लिया। मजेदार बात ये है की ट्विटर यूजर्स को प्रधानमंत्री मोदी और बॉलीवुड के शहंशाह के नाम से जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन भी फॉलो करते है।



वीडियो के बाद क्या हुआ
Koo यूज़र्स के एक वीडियो शेयर करने के बाद कई और यूज़र्स ने अपने बच्चों के वीडियो शेयर करते चले गए। इन वीडियो में बच्चों ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर विश किया।

mann ki baat



Source link

By admin