Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
border roads organization news: The Border Roads Organization (BRO) has taken an important step towards the empowerment of women, For the first time, it has appointed a woman army officer as the commanding officer of its 75 Road Construction Company (RCC) in Uttarakhand, The Ministry of Defense gave this information on Sunday: पहली बार महिला आर्मी ऑफिसर के हाथ में BRO की रोड कंस्‍ट्रक्‍शन यूनिट की कमान, बटालियन में सभी लेडी अफसर


नई दिल्‍ली
बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने महिलाओं के सशक्‍तीकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। पहली बार उसने उत्‍तराखंड में अपनी 75 रोड कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी (RCC) के कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर महिला आर्मी ऑफिसर की नियुक्ति की है। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

मेजर आईना के नेतृत्‍व में तीन कमांडरों की पलटन में कैप्‍टन अंजना, एईई (Civ) भावना जोशी और एईई (Civ) विष्‍णुमाया पहली महिला आरसीसी बनी हैं। ये नियुक्तियां 30 अगस्‍त को हुई थीं।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में बीआरओ ने बड़ी संख्‍या में महिलाओं की नियुक्ति की है। इनकी नियुक्ति ऑफिसर से लेकर कमर्शियल पायलट लाइसेंस होल्‍डर तक के लेवल पर हुई है।

खोरी गांव के विस्थापितों का पुनर्वास अगले साल अप्रैल तक, SC को फरीदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने दी जानकारी

30 अगस्‍त को बीआरओ ने दोबारा इतिहास रचा जब प्रोजेक्‍ट शिवालिक की मेजर आईना ने ऑफिसर कमांडिंग के तौर पर 75 रोड कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी (RCC) का चार्ज लिया। उत्‍तरांखड में चमोली जिले के पीपलकोटि में उन्‍होंने कंपनी का प्रभार हाथ में लिया। वह रोड कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी की कमान संभालने वाली पहली भारतीय आर्मी इंजीनियर ऑफिसर हैं।

कश्मीर का मुद्दा उठाना पाक को पड़ा भारी, यूएनएचआरसी में भारत ने कहा ‘ज्ञान’ न दें

यही नहीं आईना की अगुवाई वाली टीम में अन्‍य तीनों ऑफिसर भी महिलाएं हैं। इनमें कैप्‍टन अंजना, एईई (Civ) भावना जोशी और एईई (Civ) विष्‍णुमाया शामिल हैं। इन्‍होंने मिलकर पहली महिला आरसीसी होने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। बॉर्डर रोड्स ने ऐसी 4 आरसीसी बनाने का फैसला किया है जिनकी कमान महिलाओं के हाथ में होगी। इनमें दो पूर्वोत्‍तर और दो पश्चिमी सेक्‍टर में काम करेंगी।

बयान में कहा गया कि भारत स्‍वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहा है। महिला सशक्‍तीकरण पर भी खास फोकस है। आज देश की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रही हैं। राष्‍ट्र निर्माण में उनकी भूमिका बेहद अहम है। पिछले छह दशकों में धीरे-धीरे बीआरओ ने रोड कंस्‍ट्रक्‍शन को लेकर विभिन्‍न पदों के लिए महिलाओं की नियुक्ति बढ़ाई है।

collage



Source link

By admin