Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि राज्य सरकारें अगर चाहें तो स्कूलों में भगवद गीता पढ़ाने का प्रावधान कर सकती हैं। शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह टिप्पणी की।

उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में भोजपुरी पढ़ाए जाने के प्रावधान भी राज्य सरकारें कर सकती हैं। मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई पर जोर दिया गया है।

IIT, IIM सहित टॉप संस्‍थानों में 7 साल में 122 छात्रों ने किया सुसाइड… क्‍या कर रही है सरकार?

उन्होंने कहा, ‘शिक्षा राज्यों का विषय है। अगर वे चाहते हैं तो वे अपना यहां पाठ्यक्रम में भगवद गीता को शामिल कर सकते हैं।’ अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि सीबीएसई के तहत कई कक्षाओं में भगवद गीता पढ़ाई जा रही है।

काम कम, शोर-शराबा और हंगामेबाजी ज्‍यादा….शीतकालीन सत्र के तीसरे हफ्ते राज्‍यसभा की प्रोडक्टिविटी 38% से भी नीचे

पूरक प्रश्न पूछने के दौरान शेट्टी ने सदन में नारेबाजी कर रहे सदस्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को भी भगवद गीता पढ़ना चाहिए ताकि वे भी अच्छा काम करने का ज्ञान ले सकें।

कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।



Source link

By admin