Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • दरबार साहिब में बेअदबी की नीयत से घुसे युवक की पीट पीटकर हत्या
  • हत्‍या का आरोप एसजीपीसी की टास्क फोर्स और सेवादारों पर लगा है
  • सोशल मीडिया पर लोगों ने युवक की ‘लिंचिंग’ को गलत ठहरा रहे लोग
  • कोर्ट सजा देता, अपने हाथ में कानून लेने का हक किसी को नहीं: रिएक्‍शन

नई दिल्‍ली/अमृतसर
अमृतसर स्थित स्‍वर्ण मंदिर में शनिवार शाम को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का प्रयास करने के शक में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप एसजीपीसी की टास्क फोर्स और सेवादारों पर है। आरोप है कि युवक ने सचखंड साहिब के अंदर बने जंगले को पार कर गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने का प्रयास किया। युवक ने वहां रखी तलवार भी उठाई। सोशल मीडिया पर घटना को लेकर बेहद तीखी प्रतिक्रियाए आ रही हैं।

बेअदबी की निंदा मगर लिंचिंग जायज कैसे?
ट्विटर पर आ रहीं प्रतिक्रियाओं में बेअदबी की कोशिश की सबने निंदा की है मगर सवाल भी पूछा है कि कानून को अपने हाथ में लेने का हक किसने दिया। शुभम नाम के यूजर ने लिखा, ‘स्वर्ण मंदिर में बेदबकी की कोशिश निंदनीय है मगर उससे किसी जिंदा इंसान को पीट-पीट कर मार देना कहीं से जायज नहीं ठहराया जा सकता। देश में कानून-व्‍यवस्‍था है, भीड़ का न्‍याय कभी विकल्‍प नहीं था, न कभी होगा।’ कई यूजर्स ने कहा कि इस घटना को ‘लिंचिंग’ न कहकर कुछ लोग ‘पाखंड’ कर रहे हैं।

स्‍वर्ण मंदिर में क्‍या हुआ?
दरबार साहिब में शनिवार की शाम रोजाना की तरह पाठ चल रहा था। लोग यहां माथा टेकने के लिए पहुंच रहे थे। यहां सचखंड साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सुरक्षा के तौर पर जंगला बना हुआ है और उसके अंदर सिर्फ पाठी बैठकर पाठ करते हैं। कतार में खड़ा युवक अपनी बारी आने पर सचखंड साहिब के अंदर पहुंचा और सुरक्षा के लिए लगाए गए जंगले को पार करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सेवादारों ने तुरंत ही उसे पकड़ लिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दावा किया कि गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार उठाने का प्रयास किया।

दरबार साहिब के मामले पर सीएम ने दिए जांच के आदेश, केजरीवाल बोले गहरी साजिश

CCTV में कैद है पूरी घटना
वहां मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़कर एसजीपीसी की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया। इसी दौरान वहां मौजूद भीड़ ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। भीड़ ने युवक को पीट-पीट कर मार दिया, जिसका एक विडियो भी वायरल हो रहा है। यह पूरा घटनाक्रम दरबार साहिब में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। दरबार साहिब में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है। तीन दिन पहले एक युवक ने साहिब सरोवर में गुटका फेंक दिया था। एसजीपीसी के सेवादारों ने उक्त युवक को भी पकड़ लिया था। बहरहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Golden-Temple-Sacrilege-Case.

स्‍वर्ण मंदिर में बेअदबी की नीयत से घुसे युवक की पीट पीटकर हत्या



Source link

By admin