Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
zycov-d will included in vaccination campaign: ZyCov-D will soon be included in vaccination campaign: कोरोना वै‍क्‍सीनेशन अभियान में जल्द शामिल होगी ZyCov-D, सरकार की चल रही है कीमत पर बातचीत


हाइलाइट्स

  • तीन खुराक वाला टीका है जायकोव-डी
  • अभी के टीकों की तुलना में अलग होगा मूल्य
  • स्वदेशी रूप से विकसित है सुई-मुक्त टीका

नई दिल्ली
सरकार ने गुरुवार को कहा कि जायडस कैडिला के टीके जायकोव-डी को बहुत जल्द वैक्‍सीनेशन अभियान में शामिल किया जाएगा। यह स्वदेशी रूप से विकसित सुई-मुक्त कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन है। वर्तमान में उपयोग किए जा रहे टीकों की तुलना में इसका अलग मूल्य होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि जहां तक इसके खरीद मूल्य का सवाल है, तो उसे लेकर सरकार निर्माता के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक वैक्सीन की कीमत का सवाल है, जिस पर इसे खरीदा जाएगा, हम निर्माता के साथ बातचीत कर रहे हैं। चूंकि यह तीन-खुराक वाला टीका है और एक सुई रहित वितरण प्रणाली के साथ आता है, इसलिए इसकी कीमत में मौजूदा समय में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में उपयोग किए जा रहे टीकों की कीमत से अंतर होगा।’

आशा है और दिनों में भी टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर बोले राहुल गांधी

भूषण ने कहा, ‘इसे बहुत जल्द कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा।’

कोवैक्सीन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी के संबंध में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा, ‘हम जानते हैं कि वैज्ञानिक आंकड़ा, सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी विचार और अंतरराष्‍ट्रीय स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर विचार किया जाता है, जिस पर डब्ल्यूएचओ की ओर से मंजूरी दी जाती है। ये सभी उपलब्ध कराए गए हैं और उन पर गौर किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ उसी के अनुरूप फैसला करेगा।’

बना एक नया रिकॉर्ड, पीएम मोदी के जन्मदिन पर 2 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका
जायकोव-डी को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है। इसे 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को दिया जाएगा।

कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक-वी टीके केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिए जा रहे हैं। इनकी दो खुराक दी जाती हैं। जबकि इसके विपरीत जायकोव-डी तीन-खुराक वाला टीका है।



Source link

By admin