Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Punjab Election 2022: Channi Govt In Punjab Waives Off Electricity Bill Arrears – पंजाब में चुनाव से पहले चन्नी सरकार का बड़ा ऐलान- 2 किलोवॉट वालों का बिजली बिल होगा माफ


चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश में 2 किलोवॉट वाले उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल को भरने का ऐलान किया है। चन्नी ने कहा कि इस फैसले से 53 लाख परिवारों को फायदा होगा। पंजाब में बिजली समस्या बड़ा मुद्दा है और आम आदमी पार्टी भी इस बारे में ऐलान कर चुकी है।

पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद चन्नी ने कहा, ‘मैं पंजाब में घूमकर लोगों की राय ले रहा हूं। पंजाब के लोगों की हर मुश्किल दूर करने की दिशा में काम करूंगा। हित के सारे काम करूंगा। बिजली बिलों को लेकर राहत देंगे। बिजली बिल को लेकर दो दौर की बैठक हो चुकी है।’

पढ़ें: क्या मान जाएंगे सिद्धू? CM चन्नी बोले, मैंने बात की है…. गद्दारी या बेईमानी नहीं होगी

चन्नी ने कहा, ’55 हजार से लेकर एक लाख घरों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। 75 से 80 प्रतिशत उपभोक्ता 2 प्रतिशत के दायरे में हैं। 2 किलोवाट वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं का बकाया बिल सरकार भरेगी। 53 लाख ऐसे परिवार हैं, जो बकाया बिल नहीं भर पा रहे हैं। इन परिवारों को फायदा होगा।’

CM चन्नी ने कहा, ‘हमारी सरकार पंजाब में बिजली समस्या को दूर करने की दिशा में काम कर रही है। जन लोगों का कनेक्शन कट गया है, उनका कनेक्शन दोबारा बहाल किया जाएगा। सरकार पर 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। अगस्त महीने तक का बिजली बिल सरकार भरेगी।’

‘सिद्धांतों के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा, उसूलों पर आंच…’ क्या-क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू, पढ़िए यहां

पंजाब में जल्द खत्म होगा रेत माफिया
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में जल्द ही रेत माफिया खत्म होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इसको लेकर एक नई नीति लेकर आ रही है। चन्नी ने कहा कि जैसे ही नई नीति आएगी रेत माफिया पूरी तरह से खारिज जाएगा।

इसके साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू की नाराजगी के बारे में सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जिन सवालों को उठाया, उसपर मिल बैठकर बात की जाएगी। चन्नी ने कहा कि उनकी सिद्धू से फोन पर बात हुई है और जल्द ही मसले का हल निकाला जाएगा।

सीएम चन्नी (फाइल फोटो)

सीएम चन्नी (फाइल फोटो)



Source link

By admin