Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
mamata Banerjee bhawanipur: भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी को लग रहा हार का डर, भांप गई बीजेपी! – mamta banerjee is afraid of defeat in bhawanipur by-election know whats says bjp


कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों टेंशन में हैं। इसकी वजह भवानीपुर विधानसभा सीट है। इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी है। दरअसल, ममता बनर्जी ने इकबालपुर की एक जनसभा में कहा कि मेरे लिए एक-एक वोट जरूरी है। अगर आप यह सोचकर वोट नहीं करेंगे कि दीदी (ममता) तो पक्का जीतेंगी तो यह बड़ी भूल होगी। बारिश हो या तूफान आ जाए, घर पर मत बैठे रहना, वोट डालने जरूर आना। वरना मैं मुख्यमंत्री नहीं बने रह सकूंगी। आपको नया मुख्यमंत्री मिलेगा।

ममता बनर्जी के इस बयान से नंदीग्राम में उनकी हार की कसक साफ झलक रही है। उपचुनाव में ममता बनर्जी का डर भी साफ दिख रहा है। इसको लेकर अब बीजेपी ने फिर से ममता बनर्जी को घेरना भी शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘मुझे लगा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी सी नर्वस हैं कि उन्होंने कहा कि आप वोट डालने नहीं आए और मैं नहीं जीत पाई तो मुख्यमंत्री नहीं रहूंगी।’

‘बीजेपी को प्रचार नहीं करने दे रही है टीएमसी’.. भवानीपुर उपचुनाव से पहले ममता बनर्जी पर लगे आरोप
अमित मालवीय ने कही यह बात
वहीं, बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है, ‘ममता बनर्जी भवानीपुर में जिन स्थितियों की उम्मीद कर रही थीं, वैसा कुछ नहीं हो रहा है। जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, ममता बनर्जी इस बात को महसूस कर रही हैं कि मुकाबला कड़ा होने वाला है। मजबूरन उन्हें अब बाहर निकलकर प्रचार करना पड़ रहा है। मतदाता हर बात को बहुत अच्छे समझ रहे हैं।’ बता दें कि इस सीट से बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

हरदीप सिंह पुरी और अमित मालवीय ने कही यह बात

हरदीप सिंह पुरी और अमित मालवीय ने कही यह बात



Source link

By admin