Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
ts singh deo news: Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo Suddenly Left Delhi After Captain Changed In Punjab – पंजाब में ‘कैप्टन’ बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ में भूचाल की आहट? स्वास्थ्य मंत्री अचानक दिल्ली निकले


हाइलाइट्स

  • पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद छत्तीसगढ़ में भी बढ़ी उम्मीद
  • कयासों के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव दिल्ली निकले
  • टीएस सिंह देव के दिल्ली जाते ही प्रदेश में सियासी चर्चाएं तेज
  • टीएस सिंह देव ने कहा कि यह व्यक्तिगत दौरा है

रोहित बर्मन
रायपुर

पंजाब के मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद से ही छत्तीसगढ़ में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सुबह अचानक छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सिंहदेव के अचानक दिल्ली जाने से प्रदेश के राजनीतिक गलियरों में चर्चाओं का सिलसिला भी तेज हो गया है। मगर टीएस सिंह देव ने कहा है कि वह निजी कारणों से दिल्ली जा रहे हैं।

टीएस सिंह देव इस दौरे को व्यक्तिगत बता रहे हैं। मगर वह ऐसे दौर में जा रहे हैं, जब कांग्रेस के अंदर खलबली मची हुई है। राहुल गांधी के आश्वासन के बाद टीएस सिंह देव शांत हो गए थे। सीएम भूपेश बघेल के साथ वह कार्यक्रमों में नजर आने लगे थे। राहुल गांधी का भी छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल के दौरे के बाद छत्तीसगढ़ विवाद को सुलझाया जाएगा।

वहीं, अभी तक राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। ऐसे में टीएस सिंह देव का यह दिल्ली दौरा कुछ ही और ही इशारा कर रहा है। टीएस सिंह देव ने कहा है कि वह राजनैतिक कारणों से दिल्ली नहीं जा रहे हैं। मगर प्रदेश में इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

दो दिन के बस्तर दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, इसके बाद होगा सीएम और ‘बाबा’ के विवाद पर फैसला
गौरतलब है कि पहले भी दिल्ली से लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने जीवन में एक ही चीज स्थायी तौर पर देखी है और वह है परिवर्तन। सिंहदेव ने कहा था कि हाईकमान ने सारी बातें संज्ञान में ली हैं और उन्होंने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। उन्होंने बताया था कि आलाकमान से खुले मन से बातचीत हुई है और वे जल्द ही निर्णय लेंगे।



Source link

By admin