Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
rahul gandhi congratulates charanjit singh channi: Rahul Gandhi congratulates Charanjit Singh Channi, Rahul Gandhi congratulates Charanjit Singh Channi on being elected the leader of Congress Legislature Party in Punjab, Channi will take oath as CM on Monday: ‘पंजाब के लोगों से किए वादों को पूरा करते रहना है’, राहुल गांधी ने दी चन्‍नी को बधाई


नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में पार्टी विधायक दल का नया नेता चुने जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी। कहा कि राज्य के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘चरणजीत सिंह चन्नी जी को नई जिम्मेदारी को लेकर बधाई। हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को लगातार पूरा करना जारी रखना है। विश्वास ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।’

पंजाब में कांग्रेस के भीतर लंबे समय तक चली तनातनी और अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया। वह सोमवार को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वह पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य का मुख्यमंत्री बनेंगे। 58 वर्षीय चन्नी सोमवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

आशा है और दिनों में भी टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने चन्नी के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी। इससे पहले राज्य के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चलने की चर्चा थी। हालांकि, ऐन मौके पर कांग्रेस आलाकमान ने चन्नी के नाम पर मुहर लगाई।

पंजाब की कुल 117 में 69 सीटें सिर्फ मालवा में, मिशन 2022 के लिए कांग्रेस के ट्रंप कार्ड क्यों हैं चरणजीत सिंह चन्नी?
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी के नाम की जोरदार पैरवी की और फिर राहुल गांधी ने दिल्ली में सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं के साथ लंबी मंत्रणा के बाद चन्नी के नाम को मंजूरी दी।

चन्नी दलित सिख (रामदसिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की।

collage three



Source link

By admin