Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • अमरिंदर का दावा- सिद्धू के इमरान और बाजवा से अच्‍छे संबंध
  • दो-टूक कहा कि सीएम बनाया तो खुलकर करेंगे विरोध
  • सिद्धू को सीएम चेहरा बनाने की संभावना को बताया राष्‍ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा

नई दिल्ली
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला किया है। उन्‍होंने दावा किया कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ागर्क कर देंगे। सिद्धू के पाकिस्तान के साथ गहरे संबंध हैं। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री सिद्धू का दोस्त है। जनरल बाजवा के साथ भी सिद्धू की दोस्ती है।

अमरिंदर सिंह ने सीएम पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की संभावना का विरोध किया। इस्‍तीफा देने के बाद उन्‍होंने शनिवार को कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे। साथ ही यह दावा भी किया कि अगर सिद्धू को सीएम बनाया जाता है तो वह राज्‍य का बेड़ागर्क कर देंगे। अमरिंदर ने पाकिस्‍तान के साथ सिद्धू के गहरे संबंध होने का भी आरोप लगाया।

अमरिंदर ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है। इस बैठक में नए नेता के बारे में फैसला होने की संभावना है। यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें स्वीकार होंगे, तो अमरिंदर सिंह ने इसका न में जवाब दिया।

राज्‍य चलाने की कुव्‍वत ही नहीं
अमरिंदर ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक मंत्रालय तो चला नहीं सके, राज्य क्या चलाएंगे। सब बर्बाद कर देंगे। उनकी कुव्वत नहीं है। पूरे राज्य का बेड़ागर्क कर देंगे।’

कैप्टन पर कैसे भारी पड़ा पूर्व ओपनर? सिद्धू के पीसीसी चीफ बनने के 2 महीने के भीतर गई अमरिंदर की कुर्सी

कैप्‍टन ने खुलकर नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध करने के लिए कहा है। वह बोले, ‘ये कांग्रेस पार्टी का फैसला है। अगर वे उसे (नवजोत सिंह सिद्धू) पंजाब मुख्यमंत्री का चेहरा बनाते हैं तो मैं इसका विरोध करूंगा क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।’

सिद्धू के इमरान-बाजवा से संबंध
अमरिंदर ने खुलकर कहा कि सिद्धू से देश को खतरा है। वह बोले, ‘मैं जानता हूं कि पाकिस्तान के साथ कैसे इसका (नवजोत सिंह सिद्धू) संबंध है। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इसका दोस्त है। जनरल बाजवा के साथ इसकी दोस्ती है। सिद्धू कुछ नहीं संभाल सकता, मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं। वो पंजाब के लिए भयानक होने वाला है।’

रायता न समेटा तो ट्विटर पर टर्राती रह जाएगी कांग्रेस, अपने ही बजा देंगे ‘ईंट से ईंट’
वहीं, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि पंजाब कांग्रेस में सभी ने बोला है कि हम अपनी पुरानी परंपरा का पालन करते हुए चाहते हैं कि पहले की तरह कांग्रेस अध्यक्ष सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) के नेता का चयन करें।

अमरिंदर सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ के राजभवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपा। इस्‍तीफा देने के बाद उन्‍होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें (कांग्रेस अध्यक्ष) जिस पर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाएं।’

सिंह ने यह भी कहा, ‘पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।’

collage one



Source link

By admin