Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • संयुक्त राष्ट्र टेलीविजन के लिए कई हस्तियों के इंटरव्यू कर चुके हैं शशि थरूर
  • अब संसद टीवी के लिए ‘टू द प्वाइंट’ शो को होस्ट करेंगे कांग्रेस सांसद
  • महिला सांसदों को सफरनामे पर चर्चा करेंगी शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी

नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी अब तक भले ही पत्रकारों के सवालों के जवाब देते रहे हों, लेकिन अब वो भी सवाल पूछते नजर आएंगे। ये दोनों नेता नये शुरू हुए ‘संसद टीवी’ के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों की मेजबानी करेंगे। थरूर के शो का नाम ‘टू द प्वाइंट’ है जिसमें वह विभिन्न हस्तियों से सवाल करेंगे। शिवसेना सांसद प्रियंका ‘मेरी कहानी‘ नामक कार्यक्रम की मेजबानी करती दिखेंगी। इसमें संसद की महिला सदस्य उनके साथ जीवन के अपने सफर की कहानी साझा करेंगी।

एंकर के तौर पर यूएन टीवी का एक्सपीरियंस
इस बारे में पूछे जाने पर तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य और संसद की सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति के प्रमुख थरूर ने कहा कि मैंने यूएन टेलीविजन के लिए माइकल डगलस (हॉलीवुड अभिनेता) और कई अन्य हस्तियों के इंटरव्यू किये थे। इसलिए मैं यह दावा जरूर कर सकता हूं कि एक एंकर के तौर पर मेरे पास अनुभव है। लेकिन यह मेरे लिए थोड़ा नया बदलाव जरूर होगा कि सवालों के जवाब देने की बजाय लोगों से सवाल पूछने होंगे।

संसद टीवी लॉन्च, PM मोदी बोले- संसदीय व्यवस्था में आज एक और अहम अध्याय जुड़ा
महिला सांसदों के सफर पर होगी बातचीत
थरूर ने कहा, ‘यह कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है इसमें जीवन की गहराई और कार्यों को छुआ जाएगा तथा इसमें टकराव वाले सवाल-जवाब नहीं होंगे, बल्कि सरल एवं सहज संवाद शैली दिखेगी।’ महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य प्रियंका ने कहा कि उनका कार्यक्रम महिला सांसदों के संसद के तक के सफर पर केंद्रित होगा तथा निजी जीवन एवं संसदीय कार्य के बीच संतुलन के बारे में पूछा जाएगा। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के बारे में नहीं, महिला सांसदों के बारे में बात होगी।

देश को मिले दो नए रक्षा भवन, पीएम मोदी ने बताए डिफेंस कॉम्प्लेक्स के ये फायदे
ये दिग्गज भी करेंगे मेजबानी
प्रियंका ने कहा कि यह दिलचस्प जगह है क्योंकि यहां विमर्श पर आपका नियंत्रण होगा…आप मेहमानों से जैसा सवाल चाहें, वो पूछ सकते हैं।’ संसद टीवी पर अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय, सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी अलग अलग कार्यक्रमों की मेजबानी करते दिखेंगे।

पीएम ने किया संसद टीवी का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर बुधवार को संसद टीवी की शुरुआत की थी। लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर यह नया चैनल आरंभ किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, सरोद वादक अमजद अली खान उन मेहमानों में शामिल हैं जो थरूर के शो में नजर आएंगे। प्रियंका के शो में भारतीय शास्त्रीय नर्तक सोनल मान सिंह मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगी।



Source link

By admin