Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
नॉर्थ ईस्ट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन, सभी राज्यों से कनेक्टिविटी को और बेहतर करने पर जोर



गुवाहाटी
मोदी सरकार का नॉर्थ ईस्ट के विकास पर खासा जोर रहता है। कोरोना के प्रभाव से उबर रहे नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में टूरिज्म को फिर से बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार आज से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों का एक दो दिवसीय सम्मेलन करने जा रहा है, जिसमें उत्तर पूर्वी राज्यों पर्यटन व संस्कृति मंत्री हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन देश नॉर्थ ईस्ट इलाक़े में टूरिज्म की संभावनाओं को टटोलने का काम करेगा। इसके एक तरफ जहां टूरिज्म के इंफ़्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने, उसकी मार्केटिंग व प्रमोशन और टूरिज्म से जुड़े स्किल डिवेलपमेंट पर जोर दिया जाएगा, वहीं सरकार का खासा जोर सभी राज्यों तक देश से बेहतर कनेक्टिविटी बनाने पर भी है।

सम्मेलन के बारे में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में इस आयोजन के ज़रिए टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्य आपस में चर्चा करेंगे। इस दौरान इस इलाक़े में टूरिज्म के बढ़ावा देने के मक़सद से शुरू की जा रही परियोजनाओं और पहल पर भी मंथन होगा। आज़ादी के 75वें साल के मौक़े पर संस्कृति मंत्रालय नॉर्थ ईस्ट में आज़ादी के अमृत महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा करेगा। जबकि इस इलाक़े में एएसआई की परियोजनाओं पर चर्चा के साथ हाई नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति को उभारने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा होगी।



Source link

By admin