Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Thrissur Man Cyclist: Kerala News: 80वें जन्मदिन पर केरल से लद्दाख 4500 किलोमीटर साइकल चलाकर पहुंचा शख्स – man cycles 4500 km from kerala to ladakh to celebrate 80th birthday


त्रिशूर
केरल के त्रिशूर निवासी जोसेटन के लिए शनिवार का दिन यादगार रहा जब वह पहली गिरती बर्फ के बीच हिमालय की पहाड़ियों पर पहुंचे। जीवन के 80 साल पूरे कर चुके जोस ने केरल से लद्दाख तक 4500 किलोमीटर तक की यात्रा साइकल से पूरी की। अपने 80वें जन्मदिन पर की गई इस ऐतिहासिक यात्रा में उनके सहयोगी गोकुल पी.आर. ने साथ दिया।

त्रिशूर के स्थानीय निवासी जोस ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि वह दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड खारदुंगला से 34 किलोमीटर दूर हैं। शनिवार को अचानक से शुरू हुई बर्फबारी की वजह से वह अभी आगे की यात्रा पूरी नहीं कर सके हैं। उनके साथ आए गोकुल 2013 में भी एक बार ऐसी यात्रा कर चुके हैं। गोकुल की पत्नी और 14 साल की बेटी फ्लाइट से लद्दाख पहुंची और फिर आगे की यात्रा उन्होंने जॉइन किया।

त्रिशूर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से प्लंबर की पोस्ट से रिटायर हुए जोश ने बताया कि उन्हें साइकिलिंग ट्रिप के दौरान स्वास्थ्य की कोई बड़ी समस्या नहीं हुई। हां, लेह पहुंचने पर ऑक्सिजन की कमी महसूस हुई। लेकिन सहयोगियों ने उन्हें ऑक्सिजन की आर्टिफिशल सप्लाई मुहैया कराई। पांचवी क्लास से ही साइकल चला रहे जोस ने बताया कि वह पहले भी इस तरह की यात्राएं कर चुके हैं। लेकिन यह उनके जीवन की अभी तक की सबसे लंबी यात्रा है।

साइक्लिंग के अलावा जोस मैराथन और स्विमिंग में भी हिस्सा लेते रहते हैं। जोस की पत्नी और 3 बच्चों में उनकी इस अचीवमेंट को लेकर उत्साह तो है लेकिन सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी है। जोस के साथ गए गोकुल के भाई भारतीय सेना में ब्रिगेडियर हैं, जिनकी मदद से उन्हें हाई सिक्यॉरिटी इलाकों और दुर्गम जगहों को पार करने में मदद मिली।

खारदुंगला पहुंचे जोस

खारदुंगला पहुंचे जोस



Source link

By admin