Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Corona Vaccine Impact: Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन की सिंगल डोज भी मौत के खतरे को 96.6 फीसदी तक कर देती है कम – even single dose of coronavirus vaccine reduced death by 96.6 percent and


हाइलाइट्स

  • कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों में मौत का खतरा 96.6 फीसदी कम
  • जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है उनमें मौत का खतरा 97.5 फीसदी कम
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा- कुछ दिनों के लिए संक्रमण दर बढ़ना तीसरी लहर की शुरुआत नहीं

नई दिल्ली
कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। त्योहारों का सीजन आने से चिंता और बढ़ गई है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लेने वालों में मौत का खतरा 97.5 फीसदी तक कम हो जाता है।

दोनों डोज लगने पर मौत का खतरा 97.5 फीसदी कम
ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें जल्दी ही इसे लगवा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों में मौत का खतरा 96.6 फीसदी तक कम हो जाता है। वहीं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, उनमें मौत का खतरा 97.5 फीसदी तक कम हो जाता है।

कोरोना काल का जिक्र कर एम्स डायरेक्टर बोले, हर जीवन कीमती है…गैरबराबरी दूर करने की जरूरत
आंकड़ों पर नजर रखने के लिए वैक्सीन ट्रैकर
डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि वैक्सीन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के आंकड़ों पर नजर रखने के लिए एक वैक्सीन ट्रैकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से 15 मार्च के बाद से वैक्सीन लगाने वालों, टेस्ट कराने वालों और अस्पताल में इलाज कराने वालों पर रियल टाइम नजर रखी जा रही है। इसके माध्यम से यह पता चलता रहता है कि टेस्टिंग में कोरोना पाजिटिव होने वालों में कितने लोगों ने एक डोज और कितने ने दोनों डोज ली थीं। इनमें से कितने लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी और उनमें से कितने की मौत हो गई।

देश में अबतक लग चुकीं कोरोना वैक्सीन की 72 करोड़+ खुराकें, 58% अडल्ट्स को कम से कम एक डोज, दूसरी लहर अभी जारी
18 साल से ऊपर 58 फीसदी को पहली डोज लगी
देश में वैक्सीनेशन का ताजा अपडेट देते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के 58 फीसदी लोगों को कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। वहीं, 18 फीसदी को दोनों डोज मिल चुकी है। इसी तरह फ्रंटलाइन वर्कर्स में 100 फीसदी को पहली डोज और 80 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है। हेल्थकेयर वर्कर्स की बात करें तो 99 फीसदी को एक डोज और 84 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है।

बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन हो तभी खुले स्‍कूल? सरकार ने दिया यह जवाब
अभी तीसरी लहर की शुरुआत नहीं
केरल के बाहर कुछ स्थानों पर संक्रमण की दर बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ दिनों के लिए संक्रमण दर बढ़ने को तीसरी लहर की शुरुआत नही माना जा सकता है। देश में अभी तक कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है और हम अभी उसके बीच में ही हैं। उनके अनुसार देश के 35 जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है, वहीं 30 जिलों में यह 5 से 10 प्रतिशत के बीच में है।

Corona-Vaccine



Source link

By admin