Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
less rain than normal likely: After July, August too set to record less than normal rainfall, IMD, According to India Meteorological Department (IMD) data, the rainfall in July was seven per cent less than normal: मौसम विभाग लेगा ‘यू-टर्न’? इस साल सामान्‍य से कम बारिश की आशंका, जुलाई के बाद अगस्‍त में भी बादलों ने दिया दगा


नई दिल्ली
मौसम विभाग को अपनी पिछली भविष्‍यवाणी को लेकर ‘यू-टर्न’ लेना पड़ सकता है। बारिश पर उसका एक और दावा गलत साबित होने के आसार हैं। जुलाई के बाद अगस्‍त में भी बादल कम बरसे हैं। ऐसे में इस साल सामान्‍य से कम बारिश होने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले मॉनसून के सामान्‍य रहने का दावा किया था।

IMD ने बताया कि अगस्त में अब तक 26 फीसदी कम बारिश हुई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब वर्षा में कमी दर्ज की गई है। इसके चलते इस साल मॉनसून की बारिश के औसत से नीचे रहने की आशंका है।

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में बारिश सामान्य से सात फीसदी कम रही थी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया, ‘अगस्त में कल (28 अगस्त) तक बारिश में 26 फीसदी की कमी दर्ज की गई।’ बारिश में यह कमी उत्तर और मध्य भारत में दर्ज की गई है। जून में 10 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि आईएमडी जल्द ही सितंबर के लिए पूर्वानुमान जारी करेगा।

Weather News: मौसम विभाग का अलर्ट, पूर्वोत्तर भारत में तेज तो देश के अन्य हिस्सों में अगले 4 दिन हल्की बारिश

सामान्‍य मॉनसून का जताया था अनुमान
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के एक जून से 30 सितंबर तक चार महीने के मौसम में लगातार दो महीनों में बारिश की कमी से इस साल सामान्य से कम मॉनसूनी बारिश की आशंका है। आईएमडी ने पहले इस साल सामान्य मॉनसून का अनुमान जताया था। मौसम का अनुमान जताने वाली निजी एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ ने इस साल के अपने पूर्वानुमान को घटाकर ‘सामान्य से कम’ मॉनसून श्रेणी कर दिया है।

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, एक जून से 28 अगस्त के बीच देश में 10 फीसदी कम बारिश हुई। आईएमडी ने अगस्त के लिए सामान्य वर्षा (दीर्घकालिक औसत का 94 से 106 फीसदी) का अनुमान जताया था। लेकिन, ऐसा लगता है कि पूर्वानुमान सही नहीं होगा।

जातीय जनगणना पर बदलेगा केंद्र का रुख? नीतीश की अगुवाई में आज पीएम मोदी से मिलेंगी बिहार की 10 पार्टियां
धान की खेती का रकबा घटा
आईएमडी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि 2021 के दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मौसम के दूसरे हिस्से (अगस्त से सितंबर) के दौरान पूरे देश में बारिश सामान्य रहने की संभावना है।

कृषि मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से पता चला है कि कुछ राज्यों में कम बारिश के कारण 2021-22 के खरीफ मौसम में धान की खेती का रकबा 1.23 फीसदी घटकर 388.56 लाख हेक्टेयर रह गया है।

कहां-कितनी हुई बारिश?
आईएमडी के देश के विभिन्न हिस्सों को कवर करने वाले चार संभाग हैं। उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से 13 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई है। इस क्षेत्र में उत्तर भारतीय मैदानी इलाके और पर्वतीय राज्य आते हैं।

मध्य भारत संभाग में 14 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इस क्षेत्र में गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र शामिल हैं। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों सहित पूर्वी और पूर्वोत्तर संभाग में वर्षा में आठ फीसदी की कमी दर्ज की गई है। जबकि दक्षिणी राज्यों को कवर करने वाले दक्षिण संभाग में सामान्य से पांच फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।

collage



Source link

By admin