Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
forecast of rain for the next few days: Rain Activity Likely To Pick Up Again In Central West India From August 29 Says IMD, After the decrease in rain in India, its activities are expected to intensify again from August 29: बरसो रे मेघा… मनेगा बारिश का ‘सुपर संडे’, आईएमडी की भविष्‍यवाणी


नई दिल्ली
जोरदार बारिश से रविवार का दिन ‘सुपर संडे’ में बदल सकता है। मध्य और पश्चिम भारत में बारिश में कमी के बाद 29 अगस्त से फिर से इसकी गतिविधियां तेज होने के आसार हैं। यह जानकारी शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी।

आईएमडी ने बताया कि दक्षिण प्रायद्वीप में 30 अगस्त तक बारिश में तेजी आएगी। इसके बाद इसके कम होने की संभावना है। मध्य और पश्चिम भारत में बारिश में कमी के बाद 29 अगस्त से दोबारा इसकी गतिविधियां तेज होने की उम्‍मीद है।

अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से लगते उत्तर पश्चिम भारत में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Weather News: मौसम विभाग का अलर्ट, पूर्वोत्तर भारत में तेज तो देश के अन्य हिस्सों में अगले 4 दिन हल्की बारिश

उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी। आईएमडी ने कहा कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी तो कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होगी। उत्तर पूर्व भारत में अगले 24 घंटे में मध्यम दर्जे से भारी बारिश होगी और उसके बाद बारिश में गिरावट आएगी।

Coronavirus: ‘भारत में एनडेमिक स्टेज में कोरोना, सालभर आएंगे केस, वायरस के साथ जीना सीखना होगा’
जहां तक राजधानी दिल्‍ली का सवाल है तो विभाग ने रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ह्यूमिड‍िटी (आर्द्रता) का स्तर शाम साढ़े पांच बजे 58 फीसदी रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।



Source link

By admin