Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
congress on pegasus in india: congress said parliament will run next minute if government answer on pegasus : कांग्रेस ने कहा- पेगासस पर जवाब दे सरकार, संसद अगले मिनट चलने लगेगी


हाइलाइट्स

  • पेगासस मामले पर अब कांग्रेस ने एक लाइन में कही बात
  • ‘सरकार दो सवालों का जवाब दे, अगले मिनट संसद चलने लगेगी’
  • एक दिन पहले सरकार ने कहा था कि यह कोई मुद्दा नहीं है

नई दिल्ली
संसद में जारी हंगामे पर कांग्रेस ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार पेगासस जासूसी प्रकरण पर कुछ सवालों के जवाब दे, तो सदन की कार्यवाही अगले मिनट चलने लगेगी। मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा, ‘लेकिन वह (सरकार) इस मुद्दे पर चर्चा से भाग रही है क्योंकि उसके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से कहा, ‘संसद तत्काल चलेगी, अगले मिनट चलने लगेगी, लेकिन एक छोटी सी चीज सरकार को करनी पड़ेगी। वो यह है कि सरकार को दो सवालों का जवाब देना होगा। पहला यह कि क्या सरकार ने पेगासस स्पाईवेयर खरीदा? दूसरा यह कि क्या व्यक्ति विशेष के खिलाफ इसका उपयोग किया गया और अगर हां तो उनके नाम बताइए।’
Pegasus case : इजरायल में पेगासस मामले की जांच, देश में संसद नहीं चलने दे रहा विपक्ष, सरकार बोली- ये तो कोई मुद्दा ही नहीं
उन्होंने आरोप लगाया, ‘सरकार इस पर चर्चा नहीं चाहती है। सरकार के पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है।’ पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।

स्मृति ईरानी की जासूसी का आरोप… लाइव टीवी पर भिड़ पड़े संबित पात्रा और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत
विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा। पेगासस जासूसी मामले पर सरकार की ओर से कहा गया है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।

congress



Source link

By admin