Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • पूरे अलाप्पुझा जिले में धारा 144 लागू
  • एसडीपीआई ने हत्‍या के लिए आरएसएस को बताया जिम्‍मेदार
  • पुलिस को शक- बदला लेने के लिए हुई भाजपा नेता की हत्‍या

अलप्पुझा, केरल
केरल के अलप्पुझा में दो नेताओं की हत्‍याओं से महौल गर्मा गया है। पहले एसडीपीआई और फिर 12 घंटे बाद भाजपा नेता की हत्‍या के बाद‍ जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है। पुलिस को आशंका है क‍ि भाजपा नेता की हत्या बदले की भावना से हुई है।

केरल के तटीय अलप्पुझा जिले में दो पार्टी के नेताओं की हत्या कर दी गई। इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता थे। जिले के अधिकारियों ने बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के बाद करीब 12 घंटे बाद भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी गई। इसके बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।

केरल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया। शान की पार्टी एसडीपीआई ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ है। पुलिस ने बताया कि शान ने आधी रात के करीब कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Kerala News: बोतलबंद पानी के दाम तय करने के आदेश पर केरल हाईकोर्ट ने लगायी रोक, जानिए क्या कहा
पुलिस को संदेह, बदला लेने के लिए हुई हत्‍या
पुलिस ने बताया कि इसके कुछ घंटों बाद रविवार सुबह कुछ हमलावरों ने भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस को संदेह है कि शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास पर घातक हमला किया गया। श्रीनिवास भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य भी थे। पुलिस ने बताया कि एसडीपीआई नेता जब घर लौट रहे थे तभी एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जैसे ही वह गिरे हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई।

सचिव रंजीत श्रीनिवास भाजपा के टिकट पर 2016 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। पीपल्‍स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर इनकी हत्‍या के आरोप लग रहे हैं।

केरल में दो नेताओं की हत्‍या।

भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन, एसडीपीआई के नेता केएस शान



Source link

By admin