Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
पिछले 5 सालों में इंडियन एयर फोर्स और आर्मी ने हेलिकॉप्टर हादसों में 31 जांबाजों को खोया है। सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को बताया कि पिछले 5 सालों में एयर फोर्स और आर्मी के 15 हेलिकॉप्टर हादसे के शिकार हुए। इनमें 31 अफसरों-जवानों को खोना पड़ा जबकि 20 जख्मी हुए।

5 साल में 3 Mi-17v5 हादसे का शिकार हुए
पिछले 5 सालों में जो 15 हेलिकॉप्टर हादसे हुए हैं उनमें से 3 रूस निर्मित Mi-17v5 हेलिकॉप्टर हैं। इसके अलावा एक Mi-17 हेलिकॉप्टर भी क्रैश हुआ था। 8 दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एयर फोर्स का Mi-17v5 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। उसमें देश को सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके मिलिटरी अडवाइजर ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर समेत 14 अफसरों को खोना पड़ा था।

अक्टूबर 2017 में भी Mi-17v5 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। अरुणाचल प्रदेश में तवांग के नजदीक हुए उस हादसे में 2 अफसर समेत 7 शहीद हुए थे।

कुन्नूर में हादसे वाली जगह का दौरा कर सकती है रूसी कंपनी की टीम- सूत्र
Mi-17v5 हेलिकॉप्टर हादसे में देश के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की शहादत के बाद इसे बनाने वाली रूसी कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट जल्द ही अपने एक्सपर्ट्स की एक टीम कुन्नूर भेज सकती है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। हालांकि, ये टीम किस तारीख को आएगी, ये साफ नहीं है।

6 देसी अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर भी हुए हादसे के शिकार
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में बताया कि बाकी 12 हेलिकॉप्टर हादसों में से 6 स्वदेशनिर्मित अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALHs), 4 चीता, एक चेतक और एक Mi-17 हेलिकॉप्टर था।

इसी साल अगस्त में सेना का रुद्र हेलिकॉप्टर भी हादसे का हुआ था शिकार
इसी साल 8 अगस्त को हथियारों से लैस सेना का ALH ‘रुद्र’ रंजीत सागर डैम में हादसे का शिकार हो गया था। उस हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल ए. एस. बाथ और कैप्टन जयंत जोशी शहीद हुए थे। उस हादसे से जुड़े सवाल पर रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने कहा कि ऐसी कोई बंदिश नहीं है कि यह हेलिकॉप्टर पानी के ऊपर नहीं उड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘…हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दिया जा चुका है।’ क्या पायलट को पानी के ऊपर हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए जरूरी स्पेशल ट्रेनिंग दी गई थी, इस सवाल पर भट्ट ने बताया, ‘ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए हर तरह की जरूरी ट्रेनिंग दी जाती है।’

coonoor helicopter crash



Source link

By admin