Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में शुक्रवार रात भारत एवं पाकिस्तान की सीमा (India-Pak Border) के पास एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास चीन निर्मित ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मार गिराया गया।

बीएसफ ने ड्रोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 17 दिसंबर को रात 11 बजकर 10 मिनट पर फिरोजपुर सेक्टर के पास एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। बीएसएफ के जवानों ने तुरंत हरकत में आकर ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन को जब मार गिराया गया तब वो बीएस फेंस से 150 मीटर ऊपर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से 300 मीटर ऊपर उड़ रहा था। जानकारी मिलते ही बीएसएफ के आला अधिकारी पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

ड्रोन के बारे में और जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, यह काले रंग के हेक्साकॉप्टर ड्रोन (Hexacopter Drone) है जिसका निर्माण चीन ने किया है। ड्रोन पाक की सीमा से भारत की सीमा में दाखिल हुआ था जिसे हमारे जवानों ने सफलतापूर्वक मार गिराया है। बीएसएफ जवानों की जागरुकता के चलते आतंकवादी एक बार फिर विफल हो गए।



Source link

By admin